विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान में रेजीडेंट डॉक्टर हड़ताल पर
जयपुर। रेजीडेंट डॉक्टर्स की विभिन्न मांगों को लेकर चिकित्सा मंत्री और अधिकारियों के साथ हुई वार्ता एक बार फिर बेनतीजा रहीं । वार्ता में सहमति नहीं बनने के बाद मंगलवार से रेजीडेंट डॉक्टर्स ने हड़ताल पर चले जाने का फैसला किया हैं । जार्ड के अध्यक्ष अजीत बागड़ा ने बताया कि रेजीडेंट डॉक्टरों की 4 सूत्रीय मांगों पर 16 नवंबर को स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के साथ वार्ता हुई थी। वार्ता में मांगों पर समाधान के लिए 15 दिन का समय मांगा था। 30 नवंबर को मंत्री को फिर मांगों का ज्ञापन दिया। इसके बाद सोमवार को हुई वार्ता में भी कोई नजीता नहीं निकला । रेजीडेंट की मुख्य मांग फीस वृद्धि पर रोक लगाना, एचआरए बढ़ाना तथा पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करना आदि है।